लैंड स्लाइड से महिला एवं तीन बच्चों की मौत दो- मलबे से सड़क बंद
इस हादसे में मकान के मलबे की चपेट में आकर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली। अचानक से हुए मौसम परिवर्तन के चलते जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के दौरान हुए लैंड स्लाइड की चपेट में आकर भरभराकर गिरे मकान के मलबे की चपेट में आकर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई है। जख्मी हुए दो लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को जम्मू के रियासी इलाके में हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आकर एक कच्चा मकान ढह गया है। इस हादसे में मकान के मलबे की चपेट में आकर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई है।
लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद है। जानकारी मिल रही है कि रामबन जनपद के ढलवास इलाके में हुए लैंडस्लाइड की वजह से सड़क पर भारी मलबे के कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
मुगल रोड पर हुए एवलॉन्च में फंसे 7 ट्रैकरो का मैकेनिकल विभाग ने रेस्क्यू किया है।