सर्दी का सितम जारी- DM के निर्देश पर 11 जनवरी तक कर दिए स्कूल बंद
यह आदेश सरकारी, बेसिक प्राइमरी, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।
मेरठ। जनपद में पड रही गलन भरी सर्दी से छूट रही कंपकंपी से बच्चों को बचाने के लिए नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अब 11 जनवरी तक अवकाश डिक्लेयर किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों को यह आदेश जारी किया है।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में पड रही गलन भरी सर्दी को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूलों में अब 11 जनवरी तक अवकाश डिक्लेयर किया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी बोर्डो के स्कूलों को जारी किए गए निर्देशों में 11 जनवरी तक नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी रखने का निर्देश दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि उनकी ओर से जारी किया गया यह आदेश सरकारी, बेसिक प्राइमरी, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।