कचरा प्रबंधन की प्रक्रियाओं को हर घर तक पहुंचा रही है पंख संस्था

पंख संस्था की टीम गांव में जा जाकर लोगो से मिलते और उन्हें अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए उन्हें जागरूक करते रहते;

Update: 2022-10-31 06:31 GMT

नोएडा। शहर को गन्दगी मुक्त और सुन्दर बनाने के लिए एच सी एल फाउंडेशन एवं पंख संस्था द्वारा नोएडा के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में क्लीन नोएडा-चकाचक प्रोजेक्ट के अंतर्गत लोगो को अपने गांव अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पंख संस्था की टीम निरंतर गांव में जा जाकर लोगो से मिलते और उन्हें अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने के लिए उन्हें जागरूक करते रहते हैं जिसमे नुक्कड़ नाटक, जागरूकता अभियान, क्लीन ड्राइव आदि के ज़रिये लोगो तक अपना सन्देश पहुंचा रहे हैं ताकि लोग बढ़ चढ़कर उनके साथ मिलकर इस मुहीम का हिस्सा बन सके।

 इसी क्रम में दिनांक 29 अक्टूबर को पंख संस्था की टीम ने मोरना से0-35 में पार्टिसिपेटरी रूरल अप्रैज़ल (सहभागी ग्रामीण अध्यन) के द्वारा वहां सभी उपस्थित लोगो से विस्तार में कचरा प्रबंधन के बारे में चर्चा की , पी आर ए के माध्यम से एक ही स्थान पर मानचित्र की सहायता से अपने गांव को समझने की कोशिश की और कूड़ेदान का सही प्रयोग, गन्दगी के विभिन्न कारण, जीवीपी और उसके साथ इनके निवारण पर विस्तार से चर्चा की गयी। पंख संस्था के निदेशक सुरेंद्र कुमार ने इस प्रक्रिया को स्कूल, गांव वासियो के सहयोग से गांव के समक्ष प्रस्तुत किया और उन्होंने बताया की किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए उस क्षेत्र के निवासियों का पूर्ण सहयोग बहुत ज़रूरी है तभी आपका हर एक प्रयास एक अच्छा परिणाम लेके सामने आएगा। इस कार्यक्रम में नोएडा सेक् 35 के कम्पोजीट विद्यालय के विद्यार्थी, स्कूल टीचर्स, गांव वासी एवं पंख टीम सम्मिलित थे।

Tags:    

Similar News