पत्नी सुनीता मंत्री आतिशी के साथ केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनकी पत्नी सुनीता मंत्री आतिशी के साथ कारागार पहुंची है।
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेजे गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनकी पत्नी सुनीता मंत्री आतिशी के साथ कारागार पहुंची है।
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल राजधानी की तिहाड़ जेल में बंद अपने पति से मुलाकात करने के लिए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के साथ कारागार पहुंच गई है।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता को अपने पति से कारागार पहुंचकर मुलाकात करने की अनुमति दी है। जबकि कल रात को तिहाड़ जेल द्वारा पहले से निर्धारित इस मुलाकात की मंजूरी को रद्द कर दिया गया था।
सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तिहाड़ जेल में मिलने की आज अनुमति मिल गई है। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान मंगलवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।