महाकुंभ ड्यूटी से वापस नहीं लौटे सिपाही की पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी

पुलिस के मुताबिक देवेंद्र अपने साथ मोबाइल नहीं रखते हैं और वह शराब पीने का आदी है।;

Update: 2025-03-07 10:22 GMT

बिजनौर। महाकुंभ- 2025 में ड्यूटी करने के लिए गए कांस्टेबल के अभी तक वापस नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने शहर कोतवाली में अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

दरअसल बागपत जनपद के थाना बड़ौत क्षेत्र के गांव सिनौली निवासी देवेंद्र पुलिस विभाग में फॉलोअर के पद पर तैनात है। फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को महाकुंभ- 2025 में ड्यूटी के लिए भेजा गया था, लेकिन महाकुंभ समाप्त होने के कई दिन बाद तक भी सिपाही पुलिस लाइन बिजनौर में लौटकर नहीं आया है।

एएसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार विभाग की ओर से की गई जांच में पता चला है कि ड्यूटी पर गए देवेंद्र ने महाकुंभ में अपनी आमद दर्ज नहीं कराई थी।

मंगलवार की शाम को उन्होंने संगम के पास एक जन सेवा केंद्र से पत्नी से कुछ रुपए मंगवाए थे। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र अपने साथ मोबाइल नहीं रखते हैं और वह शराब पीने का आदी है।

पत्नी से आखिरी मर्तबा मंगलवार को सिपाही की बात हुई थी, पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई गुमशुदगी के बाद पुलिस फॉलोअर की तलाश में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News