भाजपा को पिछड़ों-अतिपिछड़ों से इतनी नफरत क्यों -तेजस्वी

राजद के नेता तेजस्वी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पिछड़ों-अतिपिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है।

Update: 2021-07-22 11:11 GMT

पटना । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के अलावा किसी और जाति की जनगणना नहीं कराए जाने के फैसले पर तल्ख अंदाज में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पिछड़ों-अतिपिछड़ों से इतनी नफरत क्यों है।

यादव ने गुरुवार को ट्वीट किया, "बिहार के दोनों सदनों में भाजपा जातीय जनगणना का समर्थन करती है लेकिन संसद में बिहार के ही कठपुतली मात्र पिछड़े वर्ग के राज्यमंत्री (केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय) से जातीय जनगणना नहीं कराने का एलान कराती है। केंद्र सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती। भाजपा को पिछड़े-अतिपिछड़े वर्गों से इतनी नफ़रत क्यों है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुत्ता-बिल्ली, हाथी-घोड़ा, शेर-सियार, साइकिल-स्कूटर सबकी गिनती होती है। कौन किस धर्म का है, उस धर्म की संख्या कितनी है इसकी गिनती होती है लेकिन उस धर्म में निहित वंचित, उपेक्षित और पिछड़े समूहों की संख्या गिनने में क्या परेशानी है। उनकी जनगणना के लिए फ़ॉर्म में महज एक कॉलम जोड़ना है।"

वार्ता





Tags:    

Similar News