पेड़ लगाने के विवाद में किसान को धारदार हथियारों से काटा- कई अन्य भी...
आपसी विवाद के चलते पारिवारिक लोगों के बीच हुए इस संघर्ष के उपरांत गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।
मुजफ्फरनगर। पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद संघर्ष में धारदार हथियारों से कटकर एक किसान की हत्या कर दी गई है। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए कई अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपसी विवाद के चलते पारिवारिक लोगों के बीच हुए इस संघर्ष के उपरांत गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।
सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बामनहेडी का रहने वाला 62 वर्षीय किसान सतबीर अपने खेत में पेड़ लगा रहा था। इसी दौरान चचेरे भाई जगदीश और उसके परिवार के सदस्यों के साथ पेड़ लगाने को लेकर उसका विवाद हो गया।
दोनों पक्षों की ओर से हुई तू तू मैं मैं और गाली गलौज के बाद मामला तूल पकड़ गया। जिसके चलते संघर्ष की वारदात हो गई। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर प्रहार करते हुए धारदार हथियार चलाए गए।
हथियारों की चपेट में आकर 62 वर्षीय किसान सतबीर की मौत हो गई है। जबकि उसके दो बेटे भी घायल होना बताए जा रहे हैं। दूसरे पक्ष से जगदीश और उसके पुत्र को भी घायल होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करने वाली पुलिस अब संघर्ष की इस वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।