बाइक सवार को बचाने में पेड़ से टकराई बस- एक यात्री की मौत 18 घायल
यात्रियों को लेकर कुंडा से चलकर प्रतापगढ़ जा रही बस रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई।
प्रतापगढ़। यात्रियों को लेकर कुंडा से चलकर प्रतापगढ़ जा रही प्राइवेट बस रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुए इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए 18 लोगों में से 10 की हालत गंभीर होना बताई गई है। जिन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
बुधवार को कुंडा कोतवाली क्षेत्र से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर प्रतापगढ़ जा रही थी। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलोरी गांव के समीप नहर पर पहुंचते ही अचानक से बस के सामने एक बाइक सवार आ गया।
चालक ने उसे बचाने के चक्कर में जैसे ही बस को तेजी के साथ दूसरी तरफ घुमाया तो वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। Pratapgarhहादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलने में जुट गए। इसी बीच पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भिजवाए।
बस के भीतर से निकाले गए एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल हुए 18 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिनमें से 10 व्यक्तियों को हालत गंभीर होने के चलते प्रयागराज के एस आर एन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। यात्री की मौत की सूचना पाकर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।