सेल्फी लेते समय मेडिकल की छात्रा गंगा में गिरी- बचाने को कूदे दो...
मगर गंगा में पानी का बहाव बहुत तेज होने की वजह से उन्हें रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
वाराणसी। तीन छात्रों के साथ बिहार से चलकर घूमने के लिए वाराणसी पहुंची तीन छात्राओं में शामिल मेडिकल की स्टूडेंट सेल्फी लेते समय गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए दो छात्रों ने भी पानी में छलांग लगा दी, पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों छात्र भी गंगा नदी में डूब गए हैं।
बिहार के पटना के रहने वाले तीन छात्र मेडिकल की तीन स्टूडेंट के साथ घूमने के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचे थे। शनिवार की देर रात तकरीबन 2:00 बजे जिस समय तीन छात्र और तीन छात्राएं घाट से कुछ दूर पर बैठे हुए थे तो इस दौरान सेल्फी लेते समय एक छात्र गंगा नदी में गिर गई, उसे बचाने के लिए दो छात्र भी गंगा में कूद गए और पानी के तेज बहाव के चलते वह भी गंगा में डूब गए।
रविवार की सवेरे मामले का पता चलने पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मगर गंगा में पानी का बहाव बहुत तेज होने की वजह से उन्हें रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।