संभल में जहां हुई थी हिंसा- वहां शाही जामा मस्जिद के पास अब बनेगी....

थोड़ी देर बाद फावडा लेकर पहुंचे मजदूरों ने चिन्हित की गई जमीन पर खुदाई का काम शुरू कर दिया है।;

Update: 2024-12-28 05:20 GMT

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान जहां पर हिंसा हुई थी, अब वही शाही जामा मस्जिद के बराबर में पुलिस चौकी बनाई जाएगी।

संभल में शाही जामा मस्जिद के बगल में पुलिस चौकी बनाने की शुरुआत करते हुए दोपहर के समय पुलिस ने जगह चिन्हित करते हुए नामजोख करवाई है।

थोड़ी देर बाद फावडा लेकर पहुंचे मजदूरों ने चिन्हित की गई जमीन पर खुदाई का काम शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है, पिछले महीने की 24 नवंबर को यहीं पर जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हिंसा की घटना हुई थी। इस दौरान गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए अब मस्जिद की बगल में पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी।Full View

Tags:    

Similar News