फिरौती नहीं मिली तो बदमाशों ने कर दी बालक सुमित की हत्या

इसी बीच फिरौती नहीं मिलने से नाराज अपहरणकर्ताओं ने बालक सुमित पुत्र गोपाल की हत्या कर दी।;

Update: 2024-06-09 09:17 GMT

मेरठ। अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपए की फिरौती लेने के लिए सुमित का अपहरण कर लिया था। फिरौती नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने सुमित की हत्या कर दी। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि मेरठ जिले के थाना इंचोली इलाके के धनपुर गांव के रहने वाले गोपाल के पुत्र सुमित उर्फ टूटू का सुबह कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। बताया जाता है कि अपहरण कर्ताओं ने गोपाल के घर के बाहर चिट्ठी फेंक कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

इस मामले की सूचना इंचौली पुलिस को दे दी गई थी। इसी बीच फिरौती नहीं मिलने से नाराज अपहरणकर्ताओं ने बालक सुमित पुत्र गोपाल की हत्या कर दी। बालक की अपहरण के बाद हत्या की घटना की सूचना के बाद पुलिस के ऑल अफसर मौके पर पहुंचे। हत्या की वारदात के बाद थाना प्रभारी इंचौली के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद ही निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। अपहरण के लिए बालक सुमित की हत्या की घटना से इलाके में चर्चा बनी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News