पड़ा छापा तो बरामद हुआ प्रतिबंधित कारतूसों का जखीरा- जांच में जुटी..

पुलिस ने विकास उर्फ विक्की निवासी नवादा को अरेस्ट कर लिया है जो पूछताछ में बार-बार अपना नाम बदल रहा है।

Update: 2024-01-16 08:23 GMT

मेरठ। पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी से पहले प्रतिबंधित कारतूसों का अवैध जखीरा बरामद किया गया है। कारतूसों का यह जखीरा घर के अंदर बोरे में बंद करके रखा गया था। माना जा रहा है कि बरामद हुए कारतूस तस्करी के लिए पंजाब भेजे जाने थे।

जनपद पुलिस ने जिले के कस्बा सरधना में रहने वाले विकास उर्फ विक्की के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध कारतूसों का जखीरा बरामद किया गया है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस से पहले की गई छापामार कार्यवाही में बरामद किए गए यह कारतूस सुरक्षा में सेंधमारी के लिए तैयार किया जा रहे थे।

मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई आईबी और एटीएस भी इस मामले में पूछताछ करने में जुट गई है। विकास उर्फ विक्की के घर से बोरी के भीतर से 56 से भी ज्यादा कारतूस बरामद किए गए हैं, इनमें 9 एमएम के कारतूस भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।

माना जा रहा है कि बरामद हुए कारतूसों का जखीरा पंजाब में तस्करी किया जाना था। पुलिस ने विकास उर्फ विक्की निवासी नवादा को अरेस्ट कर लिया है जो पूछताछ में बार-बार अपना नाम बदल रहा है। 

Tags:    

Similar News