पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने स्टेयरिंग से खाया नियंत्रण तो 14 लोगों को...
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी आदेश दिया है।;
नई दिल्ली। सवारी से भरे पिकअप वाहन के ड्राइवर ने स्टेयरिंग से कंट्रोल खाया तो पिकअप वाहन पलट गया। इस एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के डिंडोरी बछिया गांव के पास बीती रात तेजी से आ रहा पिकअप वाहन, ड्राइवर द्वारा स्टेयरिंग पर नियंत्रण खोने के बाद पलट गया। पिकअप वाहन की स्पीड इतनी तेज थी कि इसमें सवार 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
बताया जाता है कि इलाके के गांव आमा देवी के रहने वाले यह सभी लोग किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे तथा वापस लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। बताया जाता है कि इस एक्सीडेंट में मदन सिंह, पीतम बरकड़े, पुन्नू, बद्दी बाई, लाल सिंह, मुलिया, सेम बाई, सावित्री, तितरी बाई, रामी बाई, रामवती, कृपाल सिंह तथा बसंती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है। मध्य प्रदेश में हुई इस बड़ी दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव ने इस एक्सीडेंट में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया तथा कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी आदेश दिया है।