निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा तो दर्जनों मजदूर फंस गए- बचाव में जुटे..
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा मार्ग पर बन रहे निर्माणाधीन टनल टूटने से दर्जनों मजदूर फंस गए हैं।;
देहरादून । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा मार्ग पर बन रहे निर्माणाधीन टनल टूटने से दर्जनों मजदूर फंस गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा मार्ग पर टनल बनाने का काम चल रहा है। टनल बनाने में दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि अचानक से भूस्खलन के कारण निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा ढहकर नीचे गिर पड़ा जिसमें कम कर रहे दर्जन मजदूर दब गए हैं।
सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने तेजी शुरू कर दी है। घटनास्थल पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस राजस्व की टीम में लगातार काम कर रही हैं।