अपना घर जला तो मंत्री ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल- बोले..

अब मेरे घर को भी उपद्रवी भीड़ द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है।

Update: 2023-06-16 11:38 GMT

नई दिल्ली। सड़क पर हिंसा करने के लिए उतरी भीड़ द्वारा  का घर और गाड़ियां फुंके जाने के बाद अब केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से विफल हो गई है।


शुक्रवार को केंद्रीय राज्य ने कहा है कि मैं इस बात को लेकर बुरी तरह से स्तब्ध हूं कि सड़क पर उतर रही भीड़ आगजनी करते हुए मंत्रियों एवं विधायकों के घर को आग के हवाले कर रही है। पहले भी केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायकों का घर जलाया जा चुका है। अब मेरे घर को भी उपद्रवी भीड़ द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि मेरे घर के भीतर पहले उपद्रवी भीड़ ने तोड़फोड़ की और फिर मेरे घर में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से विफल हो गई है। अफसरों ने बताया है कि सुरक्षा गार्डों के अलावा दमकल कर्मियों ने बृहस्पतिवार की देर रात भीड़ द्वारा की गई आगजनी की कोशिशों पर काबू पाते हुए मंत्री के घर को पूरी तरह जलने से बचा लिया है। मंत्री ने कहा है कि उन्होंने प्रार्थना के साथ अपने घर का निर्माण किया था और यह समझ में नहीं आ रहा है कि मेरे घर को उपद्रवी भीड़ द्वारा क्यों निशाना बना गया है।Full View

Tags:    

Similar News