दीपावली मांगी कब? आज जयपुर में होगा निर्धारण- तय करने को....

शास्त्र अनुसार तारीख को लेकर विचार विमर्श करते हुए फैसला लिया जाएगा।

Update: 2024-10-15 08:29 GMT

जयपुर। देश भर में दीपावली का त्यौहार कब मनाया जाएगा? इसका निर्धारण करने के लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाली विशेष धर्म सभा में देश भर के प्रमुख ज्योतिषाचार्य धर्म संस्था श्री और संस्कृत विद्वान जमा हो रहे हैं।

मंगलवार को इस साल दिवाली कब मनाई जाएगी? इसका फैसला करने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में दीपावली निर्णय विषय पर एक विशेष धर्म सभा आयोजित की जा रही है। इस विशेष धर्म सभा में शामिल होने के लिए देश के प्रमुख ज्योतिषाचार्य, धर्म शास्त्री और संस्कृत विद्वान जयपुर पहुंचे हैं।

विशेष धर्म सभा के दौरान इस साल दीपावली के त्यौहार को मनाने को लेकर हिंदू समाज के लोगों के बीच फैले भ्रम एवं शास्त्र अनुसार तारीख को लेकर विचार विमर्श करते हुए फैसला लिया जाएगा।

सभा के संयोजक प्रोफेसर मोहनलाल शर्मा ने कहा है कि यह विशेष धर्म सभा हमारी धार्मिक परंपराओं एवं धार्मिक एकता को सहेजकर रखने में महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगी। सभा दोपहर 2:00 बजे से आरंभ होगी।Full View

Tags:    

Similar News