मदरसों में अब शुक्रवार को नहीं बल्कि इस दिन रखी जाये साप्ताहिक छुट्टी

मदरसा बोर्ड की आहूत बैठक में राज्य में खुले मदरसों के भीतर साप्ताहिक छुट्टी का दिन शुक्रवार की बजाए रविवार को किए

Update: 2022-12-21 09:46 GMT

लखनऊ। मदरसा बोर्ड की आहूत बैठक में राज्य में खुले मदरसों के भीतर साप्ताहिक छुट्टी का दिन शुक्रवार की बजाए रविवार को किए जाने का सुझाव दिया गया है। हालांकि अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की बैठक में चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा है कि बहुत दिनों से राज्य के भीतर मदरसों से जुड़े लोगों की ओर से इस बात की मांग को उठाया जा रहा है कि मदरसों के भीतर साप्ताहिक छुट्टी का दिन शुक्रवार की बजाय रविवार को किया जाए। बैठक के दौरान ऐसा भी सुझाव आया लेकिन कई लोगों ने इस सुझाव का विरोध भी किया। इसलिए इस प्रस्ताव पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। क्योंकि मुझे या बोर्ड को केवल सारे सुझाव की सुनवाई करनी थी। इन सुझाव के ऊपर जो भी फैसला लिया जाएगा वह मदरसा बोर्ड की आगामी बैठक में निर्धारित होगा। इंदिरा भवन पांचवे तल स्थित अल्पसंख्यक कल्याण सभागार में हुई इस बैठक में मदरसा विनियमावली 2016 में दंड के खिलाफ अपील की व्यवस्था करने, मदरसा शिक्षकों के स्थानांतरण, अवकाश के नियम परिभाषित करने, मदरसों में एक यूनिफॉर्म लागू करने समेत कई अहम सुझाव पर मदरसों से जुड़े शिक्षाविदों ने मदरसा शिक्षा परिषद के सामने रखें। 

Tags:    

Similar News