अंडरपास में हुए जलभराव ने रोकी कांवड़ियों की राह- लगाया अतिरिक्त पंप

जब भी मानसूनी बरसात होती है उसी समय रेलवे के अंडरपास जल भराव से लबालब हो जाते हैं।

Update: 2024-07-23 08:13 GMT

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा मार्ग पर रेलवे लाईन के नीचे बने बझेडी अंडरपास पर हुए जलभराव से जब कावड़ियों की राह में बाधा उत्पन्न होने लगी तो समस्या का निस्तारण करने के लिए फील्ड पर उतरी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ने अतिरिक्त पंप की व्यवस्था कराई और पानी की निकासी कराकर ही वहां से वापस लौटी।

दरअसल श्रावण मास की कांवड़ यात्रा विधिवत रूप से आरंभ हो चुकी है। सोमवार से आरंभ हुई कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे शिव भक्तों को रेलवे लाइन के नीचे बने बझेडी अंडरपास से होकर शहर में पहुंचना पड़ता है। लेकिन जब भी बरसात होती है तो अंडरपास में पानी भरने से जल भराव हो जाता है।

सोमवार को हुई झमाझम बारिश से बझेडी अंडरपास में जल भराव हो गया, जिससे कांवड़ियों की राह में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद फील्ड में उतरी नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हालातों का निरीक्षण किया और जल भराव से निपटने के लिए अतिरिक्त पंप की व्यवस्था कराई।

जिस समय तक बझेडी अंडरपास के अंदर से पूरी तरह से पानी नहीं निकला उस समय तक अधिशासी अधिकारी मौके पर ही डटी रही। इस दौरान कांवड़ मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकले एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भी रुककर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह द्वारा जल भराव से निपटने के लिए कराए जा रहे कार्यों को लेकर बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के चलते रेल गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा इस मार्ग पर स्थित सभी रेलवे फाटक खत्म करते हुए वहां पर फ्लाईओवर एवं अंडरपास का निर्माण किया गया है। जहां पर फ्लाईओवर बने हैं, वहां पर तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन जितने भी अंडरपास रेलवे विभाग की ओर से बनाए गए हैं, वह जल भराव का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं। जब भी मानसूनी बरसात होती है उसी समय रेलवे के अंडरपास जल भराव से लबालब हो जाते हैं।

Tags:    

Similar News