पानी के लिए जलमंत्री आतिशी का आमरण अनशन खत्म- बोले संजय सिंह....

वह फिलहाल ठीक है और मंगलवार की रात उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी।

Update: 2024-06-25 10:39 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली वासियों के लिए हरियाणा से पानी दिए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की भूख हड़ताल पांचवें दिन खत्म हो गई है। देर रात तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए जल मंत्री को भर्ती कराए जाने के बाद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके अनशन को खत्म होना बताया है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता करके मीडिया कर्मियों को बताया है कि हरियाणा से पानी देने के लिए जल मंत्री आतिशी द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन अब खत्म हो गया है। क्योंकि आमरण अनशन पर बैठी जल मंत्री का ब्लड शुगर 36 पर पहुंच गया है, जबकि मंगलवार की देर रात यह 43 रिकॉर्ड किया गया था।Full View

उधर एलएनजेपी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया है कि तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराई गई जल मंत्री आतिशी को आईसीयू में रखा गया है। वह फिलहाल ठीक है और मंगलवार की रात उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने हमारी बात को नहीं माना था।

Tags:    

Similar News