रेलवे ट्रैक को खोखला कर आबादी में घुसा पानी- हाईवे किया गया बंद
पानी के तेज बहाव की वजह से पलिया हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
लखीमपुर खीरी। लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते उबाल खाई शारदा नदी का पानी अब रेलवे लाइन को खोखली करके नीचे से गुजरकर आबादी के भीतर घुसने लगा है। पानी के तेज बहाव की वजह से पलिया हाईवे को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
मंगलवार को भी झमाझम बारिश का कहर लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश से शारदा नदी अब पूरे उफान पर पहुंच गई है। हालात ऐसे बन गए हैं कि शारदा नदी का पानी रास्ता तलाशते हुए रेलवे ट्रैक को नीचे से खोखली करने के बाद अब आबादी में घुसकर अपना ठिकाना बनाने में लग गया है।
चारों तरफ हो रहे भारी जल भराव का पानी हाईवे पर पहुंचने के बाद अब पलिया हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। शारदा नदी के पानी से रेलवे ट्रैक को के खोखली होने के कारण ट्रेनों के संचालन पर भारी असर पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पीलीभीत जिले में भी रेलवे लाइन इसी तरह पानी के बहाव के चलते नीचे से खोकली होने के बाद हवा में लटक गई थी।