राहत सामग्री बांटने जा रही नाव में घुसा पानी- एमएलए ने ऐसे बचाई जान

किसी तरह नजदीक के टापू पर जैसे ही नाव पहुंची तो उसमें सवार एमएलए एवं अफसरों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Update: 2022-10-16 12:24 GMT

बस्ती। कई दिनों तक हुई बरसात के बाद बाढ़ की चपेट में आए लोगों को राहत सामग्री बांटने के साथ हालातों का जायजा लेने के लिए जा रहे एमएलए एवं अफसरों की नाव में पानी भर गया। बड़ी मुश्किल से नाव में सवार लोगों ने अपनी जान बचाई।

रविवार को बस्ती जनपद के थाना दुबौलिया के माझा अव्वल गांव में हुई एक बड़ी घटना के तहत एमएलए अजय सिंह, एडीएम और एसडीएम गुलाब चंद्र समेत कई लोग बाल-बाल बच गए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने और इलाके में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए रविवार को जब क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, एसडीएम गुलाबचंद एवं एडीएम के साथ नाव में सवार होकर जा रहे थे तो नदी का बहाव अधिक होने की वजह से हिलोरे लेते हुए चल रहा पानी नाव के भीतर घुसने लगा।

नाविक ने नाव को नियंत्रित करने की तमाम कोशिशें की, लेकिन जब नाव में पानी घुसना बंद नहीं हुआ तो उसमें सवार एमएलए एवं अवसरों में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह नजदीक के टापू पर जैसे ही नाव पहुंची तो उसमें सवार एमएलए एवं अफसरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना को लेकर पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में स्ट्रीमर का बंदोबस्त करते हुए टापू पर फंसे एमएलए एवं अन्य अफसरों को निकालकर किनारे पर लाया गया। 

Tags:    

Similar News