कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की वार्निंग- सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी....

कलेक्ट्रेट परिसर में बम स्क्वायड एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कर्मचारी मौजूद थी।;

Update: 2025-04-03 10:54 GMT

जयपुर। कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की वार्निंग मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट को खाली कराने के लिए सैकड़ो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। तकरीबन 200 कमरों की जांच के लिए बम स्क्वॉड और इमरजेंसी रिस्पांस टीम को मौके पर बुलाया गया। लगभग 2 घंटे तक लगातार चली सर्च के दौरान किसी भी सुरक्षा एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है।

बृहस्पतिवार को जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर कलेक्ट्रेट को खाली करा दिया।

तकरीबन 200 कमरों को खाली कराने के लिए वहां काम कर रहे सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी एहतियात के तौर पर बाहर निकाल दिए गए।


कलेक्ट्रेट में बम होने की वार्निंग उस समय मिली, जब कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व अंदर सामान्य दिनों की तरह काम का चल रहा था।

अचानक 11:30 के आसपास जब कलेक्ट्रेट में बम होने का शोर मचा तो सभी परिसर खाली करने का आदेश दिया गया। इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए थे‌।

दोपहर बाद तकरीबन 2:00 बजे तक भी कलेक्ट्रेट परिसर में बम स्क्वायड एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कर्मचारी मौजूद थी।

कलेक्ट्रेट पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने तकरीबन 200 कमरे खाली कराने के लिए वहां काम कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।

सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के एक-एक कमरे की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की। फिलहाल कलेक्ट्रेट में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ आम जनमानस ने भी राहत की भरी सांस ली है।Full View

Tags:    

Similar News