एंबिएंस मॉल को बम से उड़ने की वार्निंग- फैली दहशत- मौके पर पहुंची पुलिस

एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि पुलिस और बम निरोधी दस्ता मामले की जांच में जुटा हुआ है।

Update: 2024-08-17 08:27 GMT

गुरुग्राम। मेट्रो सिटी के एंबिएंस मॉल प्रबंधन को भेजी गई वार्निंग में माॅल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही बम निरोधी दस्ता एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

शनिवार को गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को उड़ाने की वार्निंग दी गई है। सवेरे तकरीबन 9:45 पर एंबिएंस मॉल के प्रबंधन को भेजी गई ईमेल के माध्यम से माॅल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

वार्निंग मिलने के बाद लोगों में खलबली मच गई है, ईमेल मिलने की जानकारी मिलते ही बम निरोधी दस्ता एवं पुलिस की टीम मॉल में पहुंचकर धमकी देने के मामले की छानबीन में जुट गई है। एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि पुलिस और बम निरोधी दस्ता मामले की जांच में जुटा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में एक दो बार नहीं बल्कि बीते महीनों में कई बार स्कूल एवं हॉस्पिटलों को बम से उड़ने की धमकियां मिली थी। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के एक सैकड़ा से भी अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद खलबली मच गई थी।

Tags:    

Similar News