भ्रष्टाचार पर वार-बजरंग दल अध्यक्ष से मांगी थी रिश्वत-डीईओ पर गाज
सरकार की जीरो टालरेंस नीति के बाद भी भ्रष्टाचार के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है।
शामली। सरकार की जीरो टालरेंस नीति के बाद भी भ्रष्टाचार के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शामली के जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह को आबकारी मुुुख्यालय से संबद्ध कर दिया है और उनके स्थान पर लखनऊ से कुंवरपाल को शामली का नया आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तबादले की मार झेलने वाले मौजूदा जिला अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने हिन्दू संगठन के एक नेता से मासिक नजराना शुल्क मांगा था, जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गयी।
गौरतलब है कि बजरंग दल जिला संयोजक और शराब ठेकेदार विशाल निर्वाल ने गत 19 जून को जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा था कि जिला आबकारी अधिकारी हरिओम सिंह उनसे अवैध तरीके से महीना तय कर अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं और जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी।
उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी पर अपने कार्यालय में उनसे अभद्र व्यवहार करने और पैसे नहीं देने पर तीन-चार लाइसेंसधारकों का इलाज भी कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से अपने लाइसेंस निरस्त होने की आशंका जताते हुए जिलाधिकारी को ऑडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध करायी थी।
बाद में विशाल निर्वाल ने इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी थी, जिससे जिले में हडकंप मच गया था।