कॉलेज में वर्चस्व की जंग-छात्रों में चले लाठी-डंडे हुई फायरिंग- 3 जख्मी
महानगर के मेरठ डिग्री कॉलेज में वर्चस्व की जंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई।
मेरठ। महानगर के मेरठ डिग्री कॉलेज में वर्चस्व की जंग को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार किए गए और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े से कालेज में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने इस झगड़े में घायल हुए 3 छात्रों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
सोमवार को मंडल आयुक्त के दफ्तर के सामने स्थित मेरठ कालेज में किसी मामले को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हो गई। दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस मारपीट की घटना से कॉलेज और उसके आसपास के इलाके में भगदड़ सी मच गई।
बताया जा रहा है कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले के थोड़ी देर बाद ही कुछ बाहरी युवक कॉलेज में पहुंच गए। बातों बातों में विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से प्रहार किए गए।
बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया है। घायल हुए छात्र प्रियांशु ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि कुछ बाहरी युवक कॉलेज में आए थे, जिन्होंने आते ही हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि युवकों के पास काफी संख्या में हथियार भी थे।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पीयूष सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।