वक्फ ने गांव की जमीन को अपनी बताया- ग्रामीणों ने नेताओं पर किया अटैक

इस अटैक में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-11-01 09:14 GMT

नई दिल्ली। गांव में रह रहे लोगों के मकानों की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताने को लेकर बवाल खड़ा हो गया। वक्फ की संपत्ति को वापस लेने के लिए प्रशासनिक आदेश जारी करने वाले मुस्लिम नेता जब मौके पर पहुंचे तो इकट्ठा हुई पब्लिक ने उनके ऊपर पथराव कर दिया। इस अटैक में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के हावेरी जनपद के कड़कोल गांव में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब कथित तौर पर वक्फ संपत्ति को वापस लेने के प्रशासनिक आदेश जारी करने वाले मुस्लिम नेता गांव में पहुंचे और लोगों ने एकजुट होकर उनके ऊपर पथराव कर दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी संपत्तियों को वक्फ के नाम पर पंजीकृत करने में मदद की है।

पथराव की चपेट में आकर घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वक्फ एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने 3 सितंबर को आयोजित की गई बैठक में हावेरी जनपद के अधिकारियों को कथित तौर पर अतिक्रमित वक्फ भूमि को मुक्त करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद अधिकारियों द्वारा 7 सितंबर को एक आदेश जारी किया, जिस पर हावेरी के सावननूर तालुका के कडकोल के ग्रामीण भड़क गए और हिंसक होते हुए मुस्लिम नेताओं पर अटैक कर दिया। पुलिस ने परिवारों पर हमला करने के आरोप में कुछ लोगों को अरेस्ट किया है।Full View

Tags:    

Similar News