वाह जी वाह क्या कहने अफसरों के-राहत चेकों पर लिख दिए मृतकों के नाम

अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर अधिकारी कितनी गंभीरता बरतते हुए अपने काम को अंजाम देते हैं।

Update: 2022-10-28 12:30 GMT

हरिद्वार। अपने कारनामों को लेकर समय-समय पर चर्चित रहने वाले सरकारी अफसरों की भी अजीबोगरीब माया है। पता नहीं अफसर पल भर में क्या कर दे। इसकी बानगी पौडी में हुए बस हादसे में मरे लोगों के परिजनों को दिए गए राहत चेकों पर देखने को मिली है। लापरवाह अफसरों ने राहत चेको पर मृतकों के नाम ही अंकित कर परिजनों के हवाले कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों की इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।  

दरअसल पौड़ी में इसी महीने की 4 अक्टूबर को हुए बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया था। मुख्यमंत्री धामी के इस ऐलान के बाद पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद के लिए प्रशासन की ओर से राहत चेक भी दे दिए गए। लेकिन अफसरों की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब बैंकों में भुगतान के लिये लगाये गए चेकों पर आश्रितों के बजाय मृतकों के नाम लिखे हुए पाए गए। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर अधिकारी कितनी गंभीरता बरतते हुए अपने काम को अंजाम देते हैं। लापरवाही का यह मामला जैसे ही तूल पकड़ने लगा वैसे ही हरकत में आए अफसरों ने कर्मचारियों को पीड़ितों के घर दौड़ाते हुए आनन-फानन में सारे चेक वापस मंगवाए। फिर भी प्रशासन की अब जमकर छीछालेदारी हो रही है। 

Tags:    

Similar News