खड़े ट्राले में घुसी वैगनआर- एयर फोर्स कर्मी की मौत- साथी हुआ घायल
दिल्ली- जयपुर हाईवे पर दौड़ रही वैगन आर अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़े ट्राले में पीछे से..
रेवाड़ी। हाईवे एवं अन्य सड़कों पर खड़े रहने वाले वाहन लगातार जान लेवा बना रहे हैं। दिल्ली- जयपुर हाईवे पर दौड़ रही वैगन आर अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़े ट्राले में पीछे से जाकर घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई है, जबकि पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली- जयपुर हाईवे पर बसे गांव सालहावास निवासी हंसराज के ढाबे पर बुधवार की देर रात पंजाब के मानसा जनपद का रहने वाला चालक धीरा सिंह अपना ट्राला लेकर होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचा था।
सर्विस रोड पर ट्राले को खड़ा करके वह होटल के अंदर खाना खा रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाके की आवाज हुई। बाहर निकलकर देखा गया तो सिल्वर रंग की वैगन आर कार ट्राले में पीछे की तरफ से बुरी तरह घुसी हुई थी।
नजदीक जाकर देखा गया तो कार के भीतर दो लोग फंसे हुए थे, कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति को तुरंत बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कार चला रहे शख्स को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए सर्विस रोड पर खड़े ट्राले के नीचे घुस गई थी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है जो गांव किशनगढ़ का रहने वाला था और एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद दिल्ली के किसी बैंक में नौकरी कर रहा था।