जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मतदान- लगाई धारा 144

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के मद्देनजर शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगा दी गई है।;

Update: 2021-07-02 04:23 GMT

एटा । उत्तर प्रदेश में त्योहारों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कल होने वाले मतदान के मद्देनजर शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एटा जिले में धारा 144 लगा दी गई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) विवेक कुमार मिश्र ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन जुलाई को होने वाले मदतान के अलावा बकरीद, गुरू पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्योहार एवं किसान कानून के विरूद्ध किसान संगठनों द्वारा अक्सर धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए जिले में 30 सितंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News