विराट कोहली ने जड़ा इंस्टाग्राम पर शतक- 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स वाले एशिया प्रांत के पहले शख्स बन गए हैं।;

Update: 2021-03-02 12:32 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स वाले एशिया प्रांत के पहले शख्स बन गए हैं। क्रिकेट के क्षेत्र में उनका शतक और रिकॉर्ड के साथ गहरा नाता तो है ही, लेकिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलियन फॉलोअर्स का शतक लगा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है।

विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर और पहले भारतीय भी बने हैं। हाल ही में वह डफ एंड फेल्प्स के सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन अध्ययन में शीर्ष स्थान बनाए रखने को लेकर भी चर्चा में थे। विराट पिछले दो से अधिक वर्षाें से भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति थे, लेकिन हाल ही में उनके फॉलोअर्स में बेतहाशा वृद्धि हुई, जिसकी वजह इंटरनेट पर अपनी फिटनेस और क्रिकेट संबंधी वीडियो और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी टेस्ट जीत है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और एकदिवसीय में 43 शतक हैं।

वार्ता 

Tags:    

Similar News