हिंसक हुआ पीएफआई का बंद- पुलिस पर हमला, क्षतिग्रस्त की गाड़िया

बाइक पर सवार होकर आए पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने दो पुलिसकर्मियों के ऊपर भी जानलेवा हमला किया है।

Update: 2022-09-23 06:20 GMT

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए द्वारा देश के 15 राज्यों के भीतर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर की गई छापामारी के बाद केरल में बुलाया गया बंद हिंसक हो उठा है। पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने सरकारी बसों के साथ-साथ अन्य गाड़ियों में बुरी तरह से तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया है। बाइक पर सवार होकर आए पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने दो पुलिसकर्मियों के ऊपर भी जानलेवा हमला किया है।

शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से केरल में बुलाया गया बंद हिंसक हो उठा है। एनआईए की रेड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम एवं कोट्टायम में सरकारी बसों को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया है। सड़क पर जा रही गाड़ियां प्रदर्शनकारियों की चपेट में आ गई है। जिसके चलते उनमें भी तोड़फोड़ की गई है।

उधर पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आए पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने कोल्लम में दो पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला किया है। पीएफआई के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Tags:    

Similar News