मामूली विवाद में हिंसक संघर्ष लाठी डंडों से मारपीट में कई घायल

शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं ने देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया।;

Update: 2025-01-11 08:51 GMT

मुजफ्फरनगर। भनवाड़ा गांव में मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद ने भयंकर हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष की वारदात में महिलाओं सहित घायल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने वहां बने तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी कोतवाली क्षेत्र के भनवाड़ा गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज और तू तू मैं मैं ने देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया।

परिणाम स्वरुप दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कूद पड़ी। दोनों पक्षों ने लाठी, डंडों, तबल और धारदार हथियारों का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे पर जानलेवा प्रहार किए। हमले की इस वारदात से गांव में भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही गांव में पहुंची रतनपुरी पुलिस ने डंडे फटकारते हुए संघर्ष पर उतारू लोगों को शांत करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पुलिस ने घायल हुए लोगों को बुढ़ाना स्थित अस्पताल में एडमिट कराया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके ऊपर दबाव बनाते हुए एक मामले का फैसला कराने की कोशिश की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News