धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसक झड़प- धक्का मुक्की के बाद पथराव

हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस के गले दागे और बवालियों को खदेड़ा।

Update: 2024-09-20 06:04 GMT

नागपुर। धार्मिक जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हो गई। इसके बाद हुए पथराव से भगदड़ मच गई। कुछ युवकों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया। कुछ गाड़ियों में भी आगजनी की गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस के गले दागे और बवालियों को खदेड़ा।

महाराष्ट्र के नंदुरबार में निकाले जा रहे धार्मिक जुलूस के मालीवाडा इलाके में पहुंचते ही कुछ युवकों ने जुलूस निकालने वाले लोगों के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस मामले को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और उनके बीच धक्का मुक्की हो गई और इसके बाद पथराव होने लगा।

संघर्ष की इस वारदात में कुछ युवकों ने एक घर में आग लगा दी और इस दौरान एलपीजी सिलेंडरों को जलाने की कोशिश की गई। कुछ गाड़ियां भी आग के हवाले कर दिए जाने से हालात पूरी तरह से बिगड़ने लगे।

स्थिति बेकाबू होती देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को खदेडने की कोशिश की, लेकिन गुस्साईं भीड़ ने पुलिस के ऊपर भी पथराव कर दिया। जिसमें दो पुलिस अधिकारी तथा पांच कांस्टेबल समेत 7 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

हालातो पर काबू पाने के लिए धुले से जवानों को बुलाया और देर रात स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। इस मामले में अब संदिग्धों की धर पकड़ की जा रही है।

Tags:    

Similar News