जनजाति नेता पर हमले के बाद हिंसा का नंगा नाच- लगाना पड़ा कर्फ्यू
उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवा में गोलियां चलाई गई।;
नई दिल्ली। हमार जनजाति के नेता पर अज्ञात लोगों द्वारा किए गए हमले के बाद इलाके में बढे तनाव के बीच सुरक्षा बलों पर पत्थर बाजी की गई। स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवा में गोलियां चलाई गई। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
मणिपुर के चुराचांदपुर जनपद में एक बार फिर से हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया है। हिंसक वारदात उस समय शुरू हुई जब हमार जनजाति के नेता रिचर्ड हमार पर अज्ञात लोगों द्वारा किए गए हमले के बाद बंद का आह्वान किया गया था।
बंद में शामिल होने को निकले हमार जनजाति के लोगों की भीड़ में सुरक्षा बलों पर ईंट पत्थरों से हमला बोल दिया। शुरुआत में तो समझा बुझाकर सुरक्षाबल लोगों को शांत करने में जुटे रहे, लेकिन जब पत्थर बाजी की घटना बंद नहीं हुई तो स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
चुरा चांदपुर के अतिरिक्त जिला अधिकारी ने मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए अगले आदेश तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएस की धारा 163 को लागू कर दिया है और सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।