नागपुर हिंसा को लेकर बोली मायावती- कब्र मजार तोड़ना ठीक नहीं
हिंसा करने वाले अराजक तत्वों पर सरकार की ओर से तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर से अपनी राजनीति को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाते हुए नागपुर में हुई हिंसा को लेकर कहा है कि कब्र एवं मजार तोड़ना ठीक नहीं है। हिंसा करने वाले अराजक तत्वों पर सरकार की ओर से तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में बीते दिन औरंगजेब की कब्र एवं मजार हटाने को लेकर हुई हिंसा एवं आगजनी की घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर प्रकट हुई उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महाराष्ट्र सरकार से हिंसा में शामिल अराजक तत्वों के खिलाफ सक्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मायावती ने लिखा है कि सरकार की ओर से इस मामले में तुरंत एक्शन नहीं लिए जाने से माहौल और अधिक बिगड़ सकता है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि देश में किसी की भी कब्र एवं मजार आदि को क्षतिग्रस्त करना या तोड़ना ठीक नहीं है, इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्द आदि बिगड़ रहा है।