मणिपुर में फिर हुई हिंसा- गोलीबारी में दो लोगों की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
इंफाल। लोकसभा चुनाव- 2024 के ऐलान के बाद एक बार फिर से मणिपुर में हुई हिंसा में दो लोगों की जान चली गई है। पूर्वी इंफाल एवं कांगपोकपी जिले के इलाके में हथियारबंद दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी से मौके पर दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मणिपुर में शनिवार की देर रात अंजाम दी गई हिंसा की वारदात में 23 वर्षीय कम्मिनलाल लुफेंग एवं 22 वर्षीय कामलेंगसेट लुकिंम की गोली लगने से मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है वह दोनों ही कांगपोकपी जनपद के रहने वाले कुकी समुदाय के लोग हैं।
गोलीबारी और उसमें दो लोगों की मौत की घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा बल के जवानों की टुकड़ियां इलाकों में सर्चिंग कर रही है।
लोकसभा चुनाव के चलते मणिपुर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।