तीर्थ स्थलों की बिगाड़ी मर्यादा तो जाना पड़ेगा जेल- पुलिस ने शुरु किया..
चार धाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर वहां के पहाड़ी एवं प्राकृतिक नजारों का अवलोकन कर रहे हैं।
देहरादून। आमतौर पर शुक्रवार की देर रात कार में सवार होकर उत्तराखंड का रुख पकड़कर वहां पर गंगा किनारे बैठकर शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वाले बिगड़ैल युवकों के ऊपर डीजीपी की ओर से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल उत्तराखंड में गर्मियां शुरू होते ही पर्यटन सीजन आरंभ हो चुका है। देशभर के अनेक पर्यटक इन दिनों चार धाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर वहां के पहाड़ी एवं प्राकृतिक नजारों का अवलोकन कर रहे हैं।
लेकिन इस दौरान कुछ पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड की मर्यादा को तार-तार करने से भी नहीं चूक रहे हैं, यानी बिगड़ैल युवा तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारे बैठकर खुलेआम शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हैं।
अब ऐसे बिगड़ैल लोगों पर डीजीपी अशोक कुमार ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा आरंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जो शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने के बाद पर्यटक स्थलों एवं तीर्थ स्थलों पर हुड़दंग मचाने का काम करते हैं। उत्तराखंड पुलिस ने अब आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें भी कोई व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करते हुए दिखाई देता है तो तत्काल 112 नंबर पर कॉल करके इस मामले की पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर ऐसे बिगड़ैल लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।