नेता प्रतिपक्ष के मंदिर जाने के बाद गंगाजल से शुद्धिकरण- BJP नेता....
भारतीय जनता पार्टी ने डैमेज कंट्रोल में जुटते हुए अब ज्ञान देव आहूजा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।;
जयपुर। कांग्रेस के दलित नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मंदिर जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा वहां पर गंगाजल का छिड़काव कर मंदिर के शुद्धिकरण मामले को लेकर मची भारी गहमागहमी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर का शुद्धिकरण करने वाले नेता को पार्टी से सस्पेंड करने के साथ उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल का छिड़काव कर मंदिर का शुद्धिकरण करने वाले विवादित नेता ज्ञान देव आहूजा को पार्टी से सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। पार्टी नेतृत्व ने नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड किए गए नेता से जवाब भी मांगा है।
दरअसल राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के दलित नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर गए थे।
नेता प्रतिपक्ष के मंदिर से वापस आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञान देव आहूजा ने पार्टी नेतृत्व के सम्मुख अपने नंबर बढ़ाने और पार्टी नेताओं की वाहवाही हासिल करने के उद्देश्य से मंदिर पहुंचकर गंगाजल से छिड़काव कर भगवान के घर का शुद्धिकरण किया था।
इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा के इस शुद्धिकरण मामले को एक बड़ा मुद्दा बना लिया और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर दलितों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए जाने लगे।
इस मामले को लेकर चारों तरफ से घिर रहीभारतीय जनता पार्टी ने डैमेज कंट्रोल में जुटते हुए अब ज्ञान देव आहूजा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।