शंभू बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंची विनेश फोगाट बोली- आपकी बेटी...

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने किसानों के बीच पहुंचकर कहा है कि आपकी बेटी आपके साथ है।

Update: 2024-08-31 10:40 GMT

नई दिल्ली। फसलों के एमएसपी समेत अन्य डिमांडों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को 200 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई की गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने किसानों के बीच पहुंचकर कहा है कि आपकी बेटी आपके साथ है।

शनिवार को शंभू बॉर्डर पर विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित किए गए बड़े कार्यक्रम में पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों से डिसक्वालिफाई की गई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट किसानों के बीच पहुंची। इस दौरान किसानों ने विनेश फोगाट का गर्मजोशी से सम्मान किया।


किसानों के बीच मौजूद विनेश फोगाट ने कहा आपकी बेटी आपके साथ है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर धरना देकर बैठे हुए हैं। वह सब के लिए एक प्रेरणा है। धरने पर बैठे किसान समूचे देश को इस बात का संदेश दे रहे हैं कि सभी को अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा।

उन्होंने कहा है कि किसानों का जज्बा कभी भी कमजोर नहीं हुआ है और मुझे एक बात का गर्व है कि मैं एक किसान की बेटी हूं और मेरा जन्म किसान परिवार में हुआ है।

विनेश फोगाट ने कहा है कि मैं आंदोलनकारी किसानों से केवल यही कहना चाहती है कि आपकी बेटी हर समय आपके साथ खड़ी हुई है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपकी मांगे पूरी हो और आप अपने अधिकारों के साथ जल्द से जल्द काम पर लौटे।Full View

Tags:    

Similar News