अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में तीन तलवार हाथ में लेकर घुसे युवक को देखकर जायरीन बुरी तरह से घबरा गए। इसी दौरान मौका पाकर एक युवक ने उससे तलवारे छीन ली, जिससे उसके हाथ में चोट भी आ गई।
मंगलवार को अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से खलबली मच गई, जब एक युवक अपने हाथ में तीन तलवार लेकर दरगाह परिसर में पहुंच गया।युवक को दरगाह परिसर में तलवार लेकर इधर से उधर टहलते देख जियारत करने के लिए पहुंचे जायरीन बुरी तरह से घबरा गए।
तकरीबन 1 घंटे तक चले हंगामे के दौरान युवक ने दरगाह में अपने कपड़े उतार दिए और वह तलवारे लहराने लगा। दरगाह परिसर में मचे हंगामे के बीच एक युवक ने मौका हाथ लगते ही तलवारे लेकर हंगामा काट रहे युवक को दबोच लिया और उसके हाथ से तलवारे छीन ली। जिससे उसके हाथ में चोट भी आ गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया है।दरगाह सीओ लक्ष्मण राम ने बताया है कि सूचना मिली थी कि दरबार में घुसे युवक ने कपड़े उतार लिए हैं और वह तलवारे लहरा रहा है। इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया है। वह अंदर कैसे आया? पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है।