ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के बैठे दिखाई देने पर ग्रामीणों की...

उन्होंने कहा है कि गुलदारों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

Update: 2024-10-04 12:00 GMT

बिजनौर। ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के बैठे दिखाई देने से ग्रामीणों में बुरी तरह से दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना पर दौड़े वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की कवायद शुरू की है।

जनपद बिजनौर के फरीदपुर भोगी इलाके में स्थित एक ट्यूबवेल की छत पर तीन गुलदारों के एक साथ बैठे दिखाई देने पर ग्रामीणों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।

गुलदारों की मौजूदगी को लेकर दहशत में आए ग्रामीणों द्वारा तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। गांव के कुछ लोगों ने छत पर बैठे दिखाई दिए गुलदारों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।Full View

सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदारों को पकड़ने के लिए अब पिंजरा लगा दिया है। वन रेंजर महेश गौतम ने बताया है कि ग्रामीणों को खेतों में काम करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि गुलदारों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News