ग्रामीणों का हल्ला बोल- बाग में छिपा सरकारी बस में रेप का आरोपी अरेस्ट
गिरफ्तार किए गए आरोपी को आगे की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है।;
पुणे। राज्य सरकार की बस के भीतर 26 साल की महिला को ले जाकर उससे रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को ग्रामीणों की मदद से हल्ला बोल करते हुए अरेस्ट कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी एक बाग में छिपा हुआ था।
शुक्रवार को क्राइम ब्रांच पुणे के डीसीपी निखिल पिंगला ने बताया है कि पुणे में स्वारगेट बस स्टैंड के भीतर खड़ी बस के अंदर 26 साल की महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए महाराष्ट्र के शिरूर से आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी ग्रामीणों की मदद से बाग के भीतर से की गई है।
उन्होंने बताया है कि रेपिस्ट की गिरफ्तारी के लिए गांव के लोग पूरी योजना में पुलिस के साथ जुड़े हुए थे। बाग में छिप कर बैठे आरोपी को गांव वालों ने पहचान लिया था और पुलिस को उसके बाद में छिपे होने की जानकारी दी थी।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बाग को चारों तरफ से घेर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आगे की जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को स्वार गेट बस डिपो के भीतर 26 साल की महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था।
फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹100000 का इनाम डिक्लेअर करते हुए उसे लखटकिया बना दिया था।