बकाये की वसूली को पहुंचे बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने पीटा- भागकर...
कोतवाली में तहरीर देकर विद्युत कर्मियों की ओर से कई लोगों को नाम जज किया गया है।
शामली। बकाया विद्युत बिलों की वसूली तथा बिजली की चोरी पकड़ने के लिए गांव में पहुंचे बिजली कर्मियों को गांव वालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। भीड़ के चंगुल से बचने के लिए बिजली कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है। पुलिस ने पीड़ित बिजली कर्मियों की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने और बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल बिजली विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर अवर अभियंता राकेश कुमार, अवर अभियंता अशोक कुमार, दूसरे अवर अभियंता अशोक कुमार, जीटी सचिन तिवारी लाइनमैन शिवम आदि के साथ बिजली की चोरी पकड़ने तथा विद्युत बिलों की बकाया वसूली को लेकर विद्युत विभाग की टीम शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जाल में छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी।
छापा मार कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग की टीम ने कुछ घरों पर बकाया बिल जमा करने और बिजली चोरी पकड़ने के मामले में जब बिजली कनेक्शन काटने की बात कही तो ग्रामीणों ने उनका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।।
जैसे ही बिजली कर्मचारियों ने कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू की तो वैसे ही मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर गांव से बाहर निकाल दिया। किसी तरह गांव वालों के चंगुल से निकले बिजली कर्मियों और अधिकारियों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई है। कोतवाली में तहरीर देकर विद्युत कर्मियों की ओर से कई लोगों को नाम जज किया गया है।