स्पा सेंटर पर विजिलेंस का छापा- मैनेजर को जबरन कार में डाला- मांगी..

यह घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई और रुपए मांगने की बात को रीता मौर्य ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

Update: 2023-08-27 08:48 GMT

बरेली। कार में सवार होकर पहुंचे लोगों ने खुद को एंटी करप्शन की टीम बताते हुए भीतर घुसकर संचालकों के साथ अभद्रता की और मैनेजर को जबरन कर में डालकर ले गए। मैनेजर को छोड़ने की एवज में 200000 रूपये की रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मेट्रो सिटी बरेली के डीडी पुरम में संचालित स्पा सेंटर पर दो महिलाओं समेत कई अन्य युवकों ने खुद को एंटी करप्शन टीम का सदस्य बताकर स्पा सेंटर के भीतर प्रवेश किया। चंदौसी के रहने वाले राशिद अली, बदायूं निवासी अभिषेक शर्मा, पिंकी, फिरोज, फैसल एवं रशीद सैफी तथा पीलीभीत की रिजवाना ने विजिलेंस टीम के रूप में स्पा सेंटर के भीतर घुसने के बाद संचालकों से 200000 रूपये की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर स्पा सेंटर संचालकों को जेल भिजवाने की धमकी दे डाली।


रंगदारी का विरोध किए जाने पर खुद को विजिलेंस टीम बताने वाले लोगों ने गाली गलौज करते हुए संचालको के साथ अभद्रता की और स्पा सेंटर के मैनेजर विजय को जबरन अपनी कार में डाल लिया और वहां से चलते बने। आरोपियों ने विजय को अपने ठिकाने पर ले जाकर बंधक बना लिया। थोड़ी देर बाद ही सेंटर की संचालिका रीता मौर्य के फोन पर कॉल करके 200000 रूपये की डिमांड की गई। इतने में बात नहीं बनी तो 30000 रूपये में सौदा खत्म करने को कहा गया। यह घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई और रुपए मांगने की बात को रीता मौर्य ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

इसके बाद प्रेम नगर थाने पहुंची रीता मौर्य ने जैसे ही पुलिस को तहरीर दी, वैसे ही आरोपियों ने बंधक बनाए गए विजय को छोड़ दिया। इसी बीच स्पा सेंटर के खिलाफ रिपोर्ट लिखने की मांग को लेकर विजिलेंस की टीम का सदस्य बताने वाली पिंकी, रशीद एवं अभिषेक शर्मा के साथ प्रेम नगर थाने पहुंच गई। जहां पहले से ही सब कुछ जान चुकी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया लिखा आईडी कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया है कि वह लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं। प्रेम नगर के इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया है कि स्पा सेंटर संचालक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News