उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू- तीन आतंकियों के छिपे होने....

सुरक्षा बलों की टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को ललकारा है।;

Update: 2025-04-09 10:47 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जनपद में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की जॉइंट टीम तलाशी अभियान चला रही थी।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जनपद में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ अभी तक जारी है।

रामनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जोफरपुर गांव में चल रही मुठभेड़ की बाबत मिल रही जानकारी के मुताबिक गांव में दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है जो सुरक्षा बलों के साथ मुकाबला कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ की शुरुआत उस समय हुई जब जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की जॉइंट टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही थी।

इसी दौरान गांव में छिपकर बैठे आतंकवादियों ने सर्च ऑपरेशन चला रही टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को ललकारा है।Full View

Tags:    

Similar News