बिजली घर पर विजिलेंस का छापा बिजली कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

टीम प्रभारी संजय राय की तरफ से आरोपी के खिलाफ आने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Update: 2024-09-29 11:34 GMT

मथुरा। बिजली चोरी की कार्यवाही का डर दिखाकर उपभोक्ता से वसूली करने के लिए पहुंचे संविदा बिजली कर्मी को एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। रिश्वतखोर बिजली कर्मी के रंगे हाथ पकड़े जाते ही विभाग में खलबली मच गई है।

जनपद के दतिया विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत एंटी करप्शन की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के संविदा कर्मी₹10000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि संविदा कर्मी माधव तिवारी ने कुछ दिन पहले एक दुकान से होकर जा रही वाई-फाई केवल की वीडियो बना ली थी, आरोप है कि इसके बाद संविदा कर्मी दुकानदार को बिजली चोरी में एफआईआर कराने का डर दिखाकर उससे रूपयों की डिमांड कर रहा था।

बिजली कर्मी की हरकत से परेशान हुए दुकानदार ने मामले की शिकायत आगरा एंटी करप्शन टीम से कर दी थी। टीम ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया और उसके मुताबिक दुकानदार ने संविदा कर्मी को ₹10000 देने को बुलाया।

जैसे ही संविदा कर्मी ने दुकान पर पहुंचकर रूप रिश्वत के रुपए अपने हाथ में थामें उसी समय चारों तरफ जाल फैलाए बैठी एंटी करप्शन की टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को लेकर फरह थाने पहुंची और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। टीम प्रभारी संजय राय की तरफ से आरोपी के खिलाफ आने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।Full View

Tags:    

Similar News