विजिलेंस का छापा- बिजली कर्मी घूंस लेते गिरफ्तार- JE मौके से फरार

इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए अपना जाल फैलाया।;

Update: 2025-02-06 07:08 GMT

गोंडा। विजिलेंस टीम की ओर भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बिजली कनेक्शन के लिए₹8000 की घूंस लेते हुए टेक्नीशियन ग्रेड- 2 को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान जूनियर इंजीनियर मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। विजिलेंस की ओर से फरार हुए जूनियर इंजीनियर एवं अरेस्ट बिजली कर्मी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद अंबेडकर नगर के थाना अकबरपुर क्षेत्र के तमसा मार्ग का रहने वाला अंबेश कुमार श्रीवास्तव टीजी- 2 और जितेंद्र मिश्रा जूनियर इंजीनियर के रूप में विद्युत वितरण खंड प्रथम आवास विकास में तैनात है।

बताया जा रहा है कि गरीबी पूरवा स्थित मकान में बिजली कनेक्शन के लिए थाना धानेपुर क्षेत्र के गांव चिड़ियापुर रह तवागाडा के रहने वाले संजीव कुमार शुक्ला से दोनों ने ₹8000 की डिमांड की थी। इस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की डिमांड की थी। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने आरोपियों को दबोचने के लिए अपना जाल फैलाया।

उतरौला रोड स्थित सैलून पर राजीव कुमार ने घूस देने के लिए दोनों को बुलाया। पीड़ित से घूस लेने के लिए इंजीनियर इंजीनियर जितेंद्र मिश्रा द्वारा भेजे गए अंबेश कुमार ने जैसे ही संजीव कुमार से पैसे लिए वैसे ही वहां पर पहले से डेरा जमाएं बैठी विजिलेंस की टीम ने उसे घूस लेते दबोच लिया।

मामले की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे बिजली कर्मी के परिजनों ने रिश्वतखोरी को जायज ठहराते हुए थाने पर हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। विजिलेंस टीम में धनंजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर रामसहाय यादव, मुख्य आरक्षी प्रिंस सिंह, आरक्षी अनुराग शुक्ला, अनिल कुमार यादव, वीरेंद्र तिवारी, अखिलेश गुप्ता एवं पुष्पेंद्र शुक्ला शामिल रहे।Full View

Tags:    

Similar News