दिग्गज अभिनेता ने राजनीति में आने से कर दिया इंकार

बॉलीवुड और टाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे और अपनी राजनीतिक पार्टी भी नहीं बनायेंगे।

Update: 2020-12-29 07:35 GMT

चेन्नई। बॉलीवुड और टाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार रजनीकांत राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे और अपनी राजनीतिक पार्टी भी नहीं बनायेंगे।


रजनीकांत ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। सिने अभिनेता के इस कदम के बारे में हालांकि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए राजनीतिक गलियारे में कुछ ऐसा कयास लगाया भी जा रहा था।

उन्होंने कहा, "मैं अफसोस के साथ सूचित कर रहा हूँ कि राजनीति में प्रवेश करने और राजनीतिक पार्टी का (आगामी चार-पांच माह में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले) गठन करने में, मैं असमर्थ हूं।"

उन्होंने राजनीति में कदम नहीं रखने के अपने फैसले से निराश हाेने वाले सैकड़ों प्रशंसकों और लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि यह निर्णय लेते समय वह जिस दर्द का अनुभव कर रहे हैं उसे केवल वह ही महसूस कर सकते हैं।

रजनीकांत ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए शूटिंग रोक दी गई। कई कलाकार रोजगार खो देंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने इस कदम को ईश्वर की चेतावनी के रुप में देख रहे हैं।

उन्होंने 120 सिने कलाकारों के कोरोना से संक्रमित होने का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह कोरोना महामारी के समय राजनीतिक पार्टी का गठन करते हैं और प्रचार के लिए लाखों लोगों से मिलते हैं तो कोरोना के नये स्ट्रेन के फैलने के खतरे के बीच उनके इस कदम का क्या नतीजा होगा।


उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के खिलाफ टीका आ भी जाता है तब भी उन्हें इसका खतरा है क्योंकि उन्हें इम्युनो सप्रेसेंट दवाएं दी जा चुकी हैं।

अभिनेता ने कहा, "इस महामारी के वक्त चुनाव प्रचार करते समय और लोगों से मिलने के दौरान अगर मैं अस्वस्थ हो जाता हूं तो राजनीति के डगर पर मेरे संपर्क में आने वाले लोगों को मानसिक और आर्थिक रुप से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।"

उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी का गठित कर सोशल मीडिया पर प्रचार करके लोगों के बीच जागरुकता नहीं फैला सकते, इसलिए उन्होंने राजनीति में कदम रखने और एक नयी पार्टी बनाने की अपनी योजना स्थगित कर दी है।

रजनीकांत ने हालांकि कहा कि वह बिना राजनीति में जाये लोगों की हरसंभव सेवा करना जारी रखेंगे।

रजनीकांत ने जनवरी 2021 में निश्चित रुप से राजनीति में कदम रखने और नई राजनीतिक पार्टी गठित करने तथा इसके संबंध में नये साल के मौके पर बताने के अपने पूर्व की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह की अनदेखी करके अपनी फिल्म'अन्नत'की शूटिंग करने के लिए हैदराबाद गये थे। वहां फिल्म के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। शूटिंग को रोक दिया गया था और उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। उनकी जांच रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आई।

कुछ साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले रजनीकांत ने कहा कि उनके रक्तचाप में किसी तरह का उतार -चढ़ाव नहीं होना चाहिए, इससे उनके ट्रांसप्लांटेड किडनी को भारी नुकसान पहुंच सकता है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में रक्तचाप में आये उतार-चढाव के कारण उन्हें डॉक्टर की सलाह पर हैदराबाद में तीन दिनों तक एक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।

Tags:    

Similar News