केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ियां टकराई- सडक पर फैले कांच के टुकड़े
गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।;
पीलीभीत। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद के काफिले की गाड़ियां अचानक से आपस में टकरा गई। सिलसिलेवार आपस में भिड़ी गाड़ियों को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। इस हादसे में काफिले में शामिल एक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीलीभीत लोकसभा सीट के सांसद जितिन प्रसाद अपने काफिले के साथ मझोला से चलकर बहरवा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक से किसी वजह से तेज रफ्तार काफिले की एस्कॉर्ट के ड्राइवर ने ब्रेक ले लिया।
अचानक ब्रेक लगाते ही काफिले में आगे पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गई। सिलसिलेवार गाड़ियों को आपस में टकराते हुए देखकर लोगों के दिल बुरी तरह से सहम गए।
इस हादसे में केंद्रीय राज्य मंत्री के पीछे चल रही कार ने भी पीछे से उसमें टक्कर मार दी। जिससे केंद्रीय राज्य मंत्री की कार आगे और पीछे दोनों तरफ से टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई है।
बाद में केंद्रीय राज्य मंत्री समेत अन्य सभी दूसरे नेता दूसरी गाड़ी में सवार होकर बहरवा के लिए रवाना हो गए। इस हादसे में उल्लेखनीय बात यह रही है कि कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।