वंदे भारत के गेट ने खुलने से किया इनकार- यात्रियों में मचा हड़कंप
दरवाजा देरी से खुलने की वजह से ट्रेन को भी आधे घंटे की देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा।
वाराणसी। कैंट स्टेशन से चलकर राजधानी दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के गेट ने खुलने से इनकार कर दिया। तकरीबन 18 मिनट की जददोजहद के बाद खुले गेट को लेकर स्टेशन पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। दरवाजा देरी से खुलने की वजह से ट्रेन को भी आधे घंटे की देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा।
दरअसल वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जिस समय वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से निकलकर नई दिल्ली स्टेशन पर जाने वाली थी तो ट्रेन का दरवाजा नहीं खुला। 2:30 बजे से ट्रेन के दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों को जब ट्रेन का दरवाजा खुला हुआ नहीं मिला तो वह स्टेशन पर इधर-उधर भटकने लगे।
तकरीबन 18 मिनट की देरी से जब ट्रेन का दरवाजा खुला तो यात्री अपनी सीट पर जाकर बैठे। इस बीच एक यात्री ने वाराणसी स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन की इस लेट लतीफी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और रेल मंत्रालय को इस बाबत जानकारी दी।
इसके बाद रेलवे अधिकारियों के कान खड़े हुए और लखनऊ के डीआरएम दफ्तर ने मामले का संज्ञान लेते हुए ट्रेन के दरवाजे खुलवाएं।